पलामू:पुलिस ने गांजा तस्करों खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 300 किलो गांजा को जब्त किया है(Police Arrested Two Smugglers With 300 Kg Of Ganja). गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:नशे के सौदागरों के खिलाफ कसेगा पुलिस का शिकंजा, स्पेशल टास्क फोर्स का किया गया गठन
ओड़िशा से बिहार जा रहे गांजे की खेप को पलामू पुलिस ने जब्त किया है. करीब 320 किलो का यह गांजा ओडिशा के संबलपुर से बिहार के इलाके में ले जाया जा रहा था. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि गांजे की अब तक सबसे बड़ी खेप बिहार ले जाई जा रही है. इसी सूचना के बाद एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व कार्रवाई शुरू की गई. सतबरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान 709 ट्रक से गांजे की खेप को पकड़ा गया. इस खेप के साथ दो तस्कर योगेंद्र सबर और मनोज सेठी को पकड़ा गया है. दोनों ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले है.
जिस गाड़ी से गांजा बरामद किया गया उसमें योगेंद्र ड्राइवर और मनोज खलासी का काम करते हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को एक बड़े नेटवर्क के बारे में पता चला है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे गिरोह का सरगना बैकुंठ साहू ओडिशा के संबलपुर के चारमाल का रहने वाला है. तस्करों ने गांजा की तस्करी के लिए 709 ट्रक को रिमॉडलिंग कर दिया था. ट्रक के नीचे दो कंटेनर लगाए गए थे जो स्वचालित हैं. इसी कंटेनर में गांजा को छिपा कर रखा गया था. पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि ट्रक को रीमॉडलिंग गांजे की तस्करी की जा रही है. गांजे के कंटेनर के उपर चोकर रखा गया था. इस पूरे कार्रवाई में पलामू इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा, सतबरवा थानेदार ऋषिकेश कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.