झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्टोन माइंस पर हमले के आरोपी दो माओवादी गिरफ्तार, एक टॉप माओवादी कमांडर का है रिश्तेदार - पुलिस ने किया दो माओवादी को गिरफ्तार

पलामू पुलिस को अहम कायमाबी मिली है. लिस ने भाकपा माओवादी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पलामू में पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है. गिरफ्तार माओवादी उमेश कुमार यादव और दीपक कुमार यादव ने पुलिस के सामने कई राज उगले.

arrest, गिरफ्तार
पुलिस क गिरफ्त में माओवादी

By

Published : May 14, 2020, 11:30 PM IST

पलामू: पलामू पुलिस ने भाकपा माओवादी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर पलामू में पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में स्टोन माइंस पर हमला करने का आरोप है. गिरफ्तार माओवादी उमेश कुमार यादव और दीपक कुमार यादव ने पुलिस के सामने कई राज उगले. गिरफ्तार माओवादी टॉप कमांडर संजय यादव उर्फ संजय गोदराम का करीबी रिश्तेदार है. 08 मई को पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में माओवादियों ने स्टोन माइंस पर हमला किया था. इस हमले में माओवादियो ने 13 वाहनों को फूंक दिया था. इस दौरान माओवादियों ने विस्फोटक के साथ-साथ फायरिंग भी किया था.

पुलिस को नक्सल हमले से जुड़े दो माओवादियों के नाम मिले थे. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छतरपुर के कंचनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर उमेश यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार 08 मई के हमले में दोनों ने अहम भूमिका निभाई थी, दोनों ने माइंस पर नक्सली पोस्टर चिपकाया था. दोनों के पास से पुलिस ने नक्सली पोस्टर और मोबाइल बरामद किया है.पुलिस के अनुसार दोनों माओवादियों के टॉप कमांडर को इलाके के माइंस कारोबारी और उससे जुड़े लोगों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाते थे. टॉप कमांडरों को दोनों इलाके की जानकारी भी देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details