पलामूः जिले में बुधवार की देर रात छत्तरपुर पुलिस को गश्ती दल के क्रम में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल पुलिस जिले में गश्ती के निकली थी उसी दौरान कुछ अपराधी एनएच 98 पर कील गाड़कर आने-जाने वाले वाहनों को पंचर कर लूटपाट करने की योजना बना रहे थे. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने अपराधियों को धर दबोचा.
जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार, कुछ अपराधियों के तेलाड़ी मोड़ और चेगावना धाम के बीच एनएच 98 पर लोहे का कील गाड़ कर वाहनों का टायर पंचर कर लूटपाट करने का प्रयास किया जा रहा था जिसे पुलिस ने नाकाम करते हुए योजना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, लोहे की 4 कील, दो मोबाइल फोन समेत एक बाइक बरामद की है.
इनके निर्देश पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अपराधियों के धरपकड़ अभियान में पुलिस को सफलता मिली है. घटना का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि इनकी तलाश पिछले कुछ से लगातार हो रही थी. अभियान में पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी कंडा और सुल्तानी घाटी में वाहनों से लूटपाट के अपराध को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें-CRPF की लैंडमाइंस गाड़ी सड़क के बीचों-बीच पलटी, ड्राइवर समेत 4 जवान घायल
इस संबंध में छतरपुर थाना कांड संख्या दर्ज कर विकास कुमार रवि उर्फ टार्जन, राजेश कुमार उम्र 20 वर्ष टेनपा, विकास कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा कि अपराधियों को न्यायिक हिरासत छत्तरपुर थाना मेदिनीनगर भेज दिया है. वहीं भागे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.