पलामू: हैदरनगर-मोहम्मदगंज मुख्य सड़क पर स्थित झरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलट गई. इस दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें चार महिला मजदूर भी शामिल हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
पलामू में हैदरनगर-मोहम्मदगंज सड़क पर पलटी पिकअप वैन, 10 मजदूर घायल - पलामू में पिकअप वैन
पलामू में पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में 10 मजदूर घायल हो गये हैं. इन घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर गढ़वा जिले के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःपलामू: नेशनल हाइवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगी बहनों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार दो मजदूर धर्मेंद्र रजवार और चांद देव रजवार की स्थिति गंभीर हैं. इन दोनों मजदूरों को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी मजदूर गढ़वा जिले के हैं और बिहार के इंद्रपुरी में काम करने जा रहे थे. घायल मजदूरों में धर्मेंद्र रजवार, चांद देव रजवार, राजमतिया देवी, रघुनाथ रजवार, उमेश रजवार, सुरेश रजवार, चांदनी कुमारी, संतन रजवार, तेतरी देवी और शोभा कुमारी शामिल हैं.