पलामूःकोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले में एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में पहले से ही लॉकडाउन लागू है. इसी क्रम में यहां भीलॉकडाउन के बावजूद लोगों की भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है. लॉकडाउन 31 मार्च तक है. इसके बावजूद पलामू में सोमवार की सुबह लोगों का जनजीवन सामान्य रहा. लोग सड़कों पर बेखौफ उतरे. कुछ लोग जरूरी काम से बाहर आए, तो अधिकतर लोग नजारे को देखने के लिए रोड पर उतरे थे.
रोड पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. मेदिनीनगर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता पूरे बाजार में घूमकर लोगों को निषेधाज्ञा लागू की जानकारी दी.
दोगुनी कीमत पर बिकने लगी सब्जियां