झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रामनवमी में डीजे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी पूजा समितियां, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर - एसपी चंदन कुमार सिन्हा

पलामू में रामनवमी को लेकर डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीसी ने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.

Ram Navami in Palamu
रामनवमी में डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगे पूजा समिति

By

Published : Apr 5, 2022, 11:08 PM IST

पलामूः रामनवमी के दौरान पूजा समितियां डीजे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी. डीसी ने जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगा दी है. मंगलवार को रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई. जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी महावीर नवयुवक दल जेनरल की ओर से दूसरे लोगों को भी दी गई. इस बैठक में पलामू डीसी शशी रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा के साथ साथ सभी एसडीएम और डीएसपी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःरामनवमी में महावीरी झंडा का होता है विशेष महत्व, आप भी जानें क्यों फहराया जाता है ध्वज

बाद में बैठक में उपस्थित महावीर नवयुवक दल जेनरल ने घोषणा की कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा. मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी ने रामनवमी के दौरान हर संभव मदद करने की घोषणा की. इस दौरान पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार रामनवमी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सजग है और सभी इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दें. इसके साथ ही थाना स्तर पर संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस के दौरान भीड़ पर नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details