पलामूःएशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) एक जुलाई से बंद हो जायेगा. पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है. यह रोक 30 सितंबर तक जारी रहेगी. जुलाई से सितंबर तक वन्यजीवों की ब्रीडिंग होती है. पिछले दो साल से कोरोना के कारण पीटीआर में काफी कम संख्या में पर्यटक पहुंचते थे, जिससे वन्यजीवों को काफी फायदा हुआ था.
यह भी पढ़ेंःभीषण गर्मी के कारण पलामू टाइगर रिजर्व में जल संकट, टैंकरों से पहुंचाया जा रहा है पानी
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि वन्यजीवों के ब्रीडिंग के लिए पीटीआर ने खास प्रबंध किया है. इस दौरान मानसून पेट्रॉलिंग को बढ़ाया जा रहा है, ताकि पीटीआर के इलाके में मानवीय गतिवधि कम रहे. बरसात और मानसून का फायदा उठाकर शिकारी भी वन्य जीव को निशाना बना सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए कई इलाके में वनकर्मियों की तैनाती की गई है. मानसून के दौरान पीटीआर को कई जोन में बांट कर निगरानी की जा रही है.
साल 2020 और 2021 में कोरोना के कारण पर्यटन गतिविधि पीटीआर के इलाके में पूरी तरह बंद रही थी. इससे वन्यजीवों को काफी फायदा हुआ है. पीटीआर में तेंदुआ और हिरण की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बताया जा रहा है कि पीटीआर के इलाके में तेंदुआ की संख्या 100 से अधिक हो गई है. वहीं हिरणों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल बाघों की गिनती चल रही है. इसको लेकर वन्य क्षेत्र में 500 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों के माध्यम से बरसात के दौरान वन्यजीवों पर निगरानी रखी जाएगी.