पलामू:सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा हत्याकांड मामले में पलामू पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा कर रहे हैं, जबकि इस टीम में सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार, अमित कुमार सिंह, नकुल शाह और एएसआई नबी अंसारी शामिल हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने एसआईटी का गठन किया है. काफिला मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा की पलामू में शानिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सेल्स मैनेजर हत्याकांड: पलामू पुलिस ने SIT का किया गठन, टाउन थाना में दर्ज हुई FIR - Jharkhand news
शनिवार हो हुए सेल्स मैनेजर हत्याकांड में पलामू पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व टाउन थाना के प्रभारी अरुण कुमार महथा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Murder in Palamu: मोटर पार्ट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर की हत्या, रेकी कर सिर पर बंदूक सटाकर मारी गोली
अंजनी कुमार सिन्हा के शव का पोस्टमार्टम रविवार को रिम्स में हुआ है. एसआई नबी अंसारी ने मामले में मृतक के परिजनों का बयान लिया गया है. पूरे मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एक दुकानदार के बयान के आधार पर तीन अज्ञात अपराधियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अंजनी कुमार सिन्हा मूल रूप से पटना के रहने वाले थे और वह किराए के मकान में रांची के कडरू इलाके में रहते थे. अनिल कुमार सिन्हा के हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने पुलिस को किसी से भी दुश्मनी नहीं होने की बात बताई है.
पूरे मामले में पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसका पुलिस अधिकारी अध्ययन कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार बाहर के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पहले रेकी की है उसके बाद अंजनी कुमार सिन्हा को सिर में गोली मारा.