पलामू:पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के लालीमाटी, सीलदिली और झाटी में पुलिस ने अभियान चला कर 11 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया है. पोस्ता की खेती करने के आरोपी 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. पिछले एक सप्ताह में मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है. जिस इलाके में पोस्ता के फसल को नष्ट किया गया है वह चतरा सीमा से सटा हुआ है. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पलामू में 11 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को किया गया नष्ट, 09 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
पलामू पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र में 11 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया है. पोस्ता की खेती करने के आरोप में 09 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:झारखंड पुलिस ड्रोन की मदद से रखेगी अफीम की खेती पर नजर, फिर करेगी कार्रवाई
पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान थाना प्रभारी पवन कुमार ने खुद ट्रैक्टर चलाया. पोस्ता की खेती करने के आरोप में रामलाल सिंह, रमेश पासवान, सतेन्द्र पासवान, लखन यादव, दुखी साव, उदय यादव, अरुण यादव, उदय सिंह और कैलाश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार जिन लोगों पर एफआईआर हुई है उनमें कई लोग पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए तैयारी कर रहे थे. पोस्ता की खेती पलामू के कुछ हिस्सों तक सिमट कर रह गई. 2015 से 2021 तक पलामू में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि 400 से अधिक गिरफ्तार हो कर जेल गए हैं.