झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में पुलिस पर घात लगाकर हमला करने वाला टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां गिरफ्तार, लातेहार मुठभेड़ में था शामिल - Palamu news

पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

Palamu police
पलामू में पुलिस पर घात लगाकर हमला करने वाला टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2022, 10:55 PM IST

पलामूः पुलिस बल पर घात लगाकर हमला करने वाले एक टॉप नक्सली को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पुलिस पर हमला करने का आरोप है. पलामू पुलिस को सूचना मिली कि पांकी के इलाके में टीएसपीसी का एरिया कमांडर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया है. इस सूचना के आधार पर पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में गोगाड़ में छापेमारी की. इसी छापेमारी में टीएसपीसी के एरिया कमांडर निर्मल भुईयां उर्फ बदेश भुईयां को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःपलामू में टीएसपीसी नक्सली गिरफ्तार, निर्मल भुइयां पर रंगदारी का आरोप




निर्मल पांकी थाना क्षेत्र के गोगाड़ का रहने वाला है. निर्मल पर एक दर्जन से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. पुलिस ने बताया कि निर्मल भुईयां करीब एक दशक से नक्सल संगठनों में सक्रिय है. 2012 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते में शामिल हुआ था और विद्याराम के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया. साल 2015-16 में पुलिस ने निर्मल को गिरफ्तार किया था.

जेल से निकलने के बाद निर्मल प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते में शामिल हो गया. टीएसपीसी में निर्मल को एरिया कमांडर बनाया गया था. मार्च में लातेहार के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में टीएसपीसी के तीन नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ के दौरान निर्मल भाग निकला था. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्मल की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि निर्मल के खिलाफ यूएपीए और हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में पलामू और लातेहार में एफआईआर दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details