पलामू:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो या कॉमेंट करने या फिर किसी भी तरह से मिसयूज करने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में बिहार के एक युवक को सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक फोटो फॉरवर्ड करने की धमकी देने पर पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, बिहार के नवादा जिले का रहने वाला रामबिलास पासवान पलामू के छतरपुर थाना इलाके के सरईडीह नौडीहा बाजार में रहता है. युवक एक लड़की की तस्वीर फोटोशॉप कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस का कहना है कि जिस लड़के से लड़की की शादी तय हुई थी रामबिलास उसे तस्वीर भेजने की भी धमकी दे रहा था. इसके अलावा आरोपी युवक लड़की की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करना चाहता था. आरोपी युवक रजमनडीह डिग्री कॉलेज में स्टोर कीपर के रूप में काम करता है.
युवक ने लड़की की शादी तुड़वाने के लिए तस्वीर वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - पलामू पुलिस
आजकल ज्यादातर युवक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मंच का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल भी करते हैं. ऐसे लोगों की अब खैर नहीं है. ताजा मामले में पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
palamu degree college store keeper arrested
ये भी पढ़ें:पलामू में अपराधियों ने पतजंलि के सेल्समैन को मारी गोली
छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि रामबिलास पासवान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 189/21 दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रामबिलास के विरुद्ध लड़की के अभिभावक ने पुलिस के पास मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.