पलामूःपलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने पलामू सिविल सर्जन को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (Palamu Civil Surgeon arrested for taking bribe) किया है. सिविल सर्जन एक निजी क्लीनिक के मालिक से रिश्वत की मांग की थी. निजी क्लीनिक के मालिक ने एसीबी से शिकायत की, जिसके आधार पर छापेमारी की. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी को एसीबी ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःACB in Action: रिश्वत लेते जेई और पंचायत सेवक गिरफ्तार, पलामू एसीबी की कार्रवाई
पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम में पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी को 50 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित सिविल सर्जन के निजी आवास में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसीबी की टीम ने सिविल सर्जन के घर की तलाशी ली और फिर गिरफ्तार करने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय लेकर गई.
एसीबी के अधिकारी सिविल सर्जन से पूछताछ कर रही है. एसीबी की ओर से बताया गया है कि बिहार के औरंगाबाद के न्यू एरिया के रहने वाले गोल्डन कुमार की संस्था रशियन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्वास्थ्य विभाग का दो वर्षों का अनुबंध था. संस्था ने इस दौरान बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया था. बिल के एवज में 1.45 लाख रुपये बिल का भुगतान बाकी था. गोल्डन कुमार ने इस बकाया भुगतान को लेकर पलामू सिविल सर्जन और डीपीएम से मुलाकात की. बिल भुगतान के लिए एक लाख रुपये घूस लगेगा.
इसके बाद गोल्डन ने इसकी शिकायत एसीबी से की. इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एसीबी की टीम ने मामले में ट्रैप करते हुए सिविल सर्जन को घूस के तौर पर 50 हजार रुपए की पहली किश्त लेते उनके निजी आवास से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पलामू प्रमंडल कार्यालय में कांड संख्या 10/ 2022 के तहत धारा 7(ए) पीसी अमेंडमेंट एक्ट 2018 एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया है.