पलामू: गुरुवार को जपला हैदरनगर मुख्य सड़क पर दाता नागर के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर (Collision of two bikes in Palamu) हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से एक शख्स की बाद में मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःपुलिस का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक हवलदार और दो जवान घायल
हादसे में घायल हुए लोगों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के सिमरसोत गांव के रहने वाले रंजन शर्मा और मोहम्दगंज थाना क्षेत्र के संहार बिहरा गांव के रहने वाले पप्पु कुमार शामिल थे. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हुसैनाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन रंजन शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. लेकिन मेदिनीनगर ले जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पप्पु कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.