पलामू: जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के अचूक बेरा में नेशनल हाईवे पर पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 को जाम कर दिया है. पलामू सड़क हादसा की जानकारी मिलने के बाद एएसपी के विजय शंकर समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
पलामू में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Pickup van and bike collision
पलामू के नवा बाजार थाना क्षेत्र के अचूक बेरा में नेशनल हाइवे पर पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच-98 जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा के बूढ़ापहाड़ जंगल से लैंडमाइंस बरामद, सुरक्षाबलों पर हमले की थी साजिश
हादसे के बाद मुआवजे की मांग: सड़क हादसे में वीरेंद्र पाल नामक शख्स की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 98 जाम कर दिया है. घटना से नाराज ग्रामीण मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी के विजय शंकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं.