पलामू: जिला के छतरपुर नगर पंचायत शहर के एनएच 98 मुख्य पथ स्थित एसबीआई बैंक के बगल में सोमवार सुबह जो हुआ उसने पति-पत्नी के पवित्र और अटूट प्रेम की मिसाल कायम कर गया. यहां पत्नी लीलावती देवी उम्र (60) वर्ष की पहले मौत हुई, इसके कुछ घंटे बाद ही पति विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता (65) वर्ष की भी स्वाभाविक मौत हो गई. दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक होना बताया जा रहा है.
साथ ये छूटे ना! पलामू में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी की मौत - पलामू में दंपति की मौत
पलामू में छतरपुर नगर पंचायत में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पत्नी की मौत के बाद पति की भी मौत हो गई. दोनों की मौत स्वाभाविक ही हुई है.
ये भी पढ़ें-अपनों ने साथ छोड़ा तो आगे आए अंचलाधिकारी अरविंद ओझा, कोरोना मृतकों का कर रहे अंतिम संस्कार
पत्नी की मौत की खबर जैसे ही विश्वनाथ को मिली, तो वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं सके और कुछ ही देर में उनकी भी मृत्यु हो गई. वृद्ध दंपती की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों का कहना है कि भौतिक संसार में विरले ही ऐसा संयोग देखने को मिलता है, जब पति और पत्नी की एक साथ मौत हो. दोनों शवों का अंतिम संस्कार एक साथ मंदेया नदी के तट पर किया गया. उनके छोटे पुत्र रंजन गुप्ता ने मुखाग्नि दी.