झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना कहर: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में कैंप कर रहे अधिकारी - पलामू में अस्पताल

कोविड-19 के हालात को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. पलामू के अधिकारी लोगों के जीवन बचाने के लिए लगे हुए हैं. उनके परिवार के सदस्य आइसोलेशन में हैं, फिर वो ड्यूटी पर हैं. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, लोग घबराए नहीं. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें.

officers-camping-at-medical-college-and-hospital-in-palamu
मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में कैम्प कर रहे अधिकारी

By

Published : Apr 29, 2021, 10:22 PM IST

पलामू:जिला में कोविड-19 के प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं. बुधवार को पलामू में 367 कोविड-19 के मरीज मिले थे. कोविड-19 से बिगड़ते हालात के बीच अधिकारी अस्पतालों में लगातार कैंप कर रहे हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में 150 से अधिक कोरोना के मरीज भर्ती हैं, जिनमें से अधिकतर को ऑक्सीजन लगा हुआ है. कोरोना के मरीजों के हालात को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं. पलामू में कोरोना के एक्टिव मामले में 1,500 के करीब हैं.

ये भी पढ़ें-कालाबाजारी पर हर हाल में रोक लगाए सरकार, हाई कोर्ट ने एसएसपी रांची से मांगी जांच रिपोर्ट

लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
पलामू डीडीसी शेखर जमुआर कहते हैं कि कोविड-19 के हालात को लेकर लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. पलामू के अधिकारी लोगों के जीवन बचाने के लिए लगे हुए हैं. उनके भी परिवार के सदस्य आइसोलेशन में हैं, फिर भी वो ड्यूटी पर हैं. ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, लोग घबराए नहीं. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि लोग कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details