पलामू:देश के पिछड़े इलाकों में से पलामू एक है. पिछले एक दशक में इस इलाके में एड्स मरीजों की संख्या 12 गुणा बढ़ गई है. हालांकि पिछले तीन वर्षों से लगातार संक्रमित मरीजों का मिलना कम हुआ है. 2011 में पलामू में एचआईवी के 77 संक्रमित मरीज मिले थे. 2021 में यह संख्या बढ़कर 963 तक पंहुच गई है. एचआईवी मरीज को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना अभी भी चुनौतीपूर्ण है. कई लोग लापरवाही के कारण आज भी एड्स जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं.
World AIDS Day 2021: पलामू में 10 सालों में 12 गुणा बढ़ी मरीजों की संख्या, 3 वर्षों से कम मिल रहे संक्रमित - Number of AIDS infected patients reduced in Palamu
पलामू में पिछले एक दशक में इस इलाके में एड्स मरीजों की संख्या 12 गुणा बढ़ गई है. लेकिन पिछले तीन सालों से मरीजों का मिलना कम हुआ है. 2021 में पलामू में 963 एड्स के मरीज पाए गए हैं.
![World AIDS Day 2021: पलामू में 10 सालों में 12 गुणा बढ़ी मरीजों की संख्या, 3 वर्षों से कम मिल रहे संक्रमित Number of AIDS infected patients reduced in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13781049-thumbnail-3x2-ss.jpg)
विश्व एड्स दिवस
इसे भी पढे़ं: पलामू: एचआईवी मरीजों के मिलने का औसत हुआ कम, एचआईवी के एक्टिव मरीजों की संख्या 945
पलामू में 2002 तक एचआईवी के एक भी मरीज नहीं मिले थे. ईटीवी भारत को एक संक्रमित मरीज ने बताया कि शुरुआत में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. घर के लोगों को जब पता चला था कि वह संक्रमित है तो उनके साथ सामान्य व्यवहार नहीं हुआ था.
देखें पूरी खबर