झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला परिषद के लिए तीन महिला प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जमा किया था बिहार का जाति प्रमाण किया - Jharkhand news

पलामू में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामंकन पत्रों की जांच की जा रही है. इस जांच में तीन महिला प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इन्होंने बिहार का जाति प्रमाण पत्र जमा किया था जो झारखंड में मान्य नहीं है.

Nomination of three women candidates for Zilla Parishad canceled
Nomination of three women candidates for Zilla Parishad canceled

By

Published : Apr 26, 2022, 9:32 PM IST

पलामू:पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पलामू में बिहार के जाति प्रमाण देने वाले तीन महिला प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इससे पहले भी एक मुखिया प्रत्याशी ने बिहार का जाति प्रमाण पत्र जमा किया था, बाद में गैरकानूनी तरीके से झारखंड का जाति प्रमाण पत्र उसने लगाया था. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तीन महिला प्रत्याशियों का जाति प्रमाण पत्र बिहार का पाया गया.

ये भी पढ़ें:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंडः पहले चरण में मुखिया पद के लिए 4343 महिलाओं ने भरा पर्चा, पुरुष पिछड़े

इस पूरे मामले में पलामू जिला प्रशासन ने तीनों जिला परिषद प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द करने के बारे में जानकारी दी है. जिनका नामांकन रद्द हुआ है उसमें हुसैनाबाद से पिंकी देवी, कलावती देवी, आर पिपरा से लालती देवी शामिल हैं. जांच में इनका जाति प्रमाण पत्र बिहार का निकला जो झारखंड में आरक्षण के लिए वैध नहीं है. जिला परिषद के 64 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया. पलामू में पहले चरण के पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए अब 64 प्रत्याशी चुनाव में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details