पलामू:नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पलामू पुलिस से कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा का बायोडाटा मांगा है. सुजीत सिन्हा पर दर्ज कई मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए ने पत्र लिख कर पलामू पुलिस से सुजीत सिन्हा का आपराधिक बायोडाटा देने को कहा है. सुजीत सिन्हा पर पलामू के विभिन्न थानों में 41 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढे़ं: रंगदारी की कमाई पर पुलिस की नजर, गैंगस्टर्स की संपत्ति का ब्यौरा जुटा कर किया जाएगा जब्त
सुजीत सिन्हा पर सबसे पहले 2004 में आर्म्स एक्ट के मामले पलामू सदर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था. उसके बाद 17 वर्षों में 40 मामले दर्ज हुए हैं. दो महीने पहले हैदरनगर थाना क्षेत्र में रेलवे का थर्ड लाइन बना रही कंपनी के इंजीनियर को गोली मारी गई थी. इस मामले में भी सुजीत सिन्हा पर एफआईआर दर्ज हुई है.
सुजीत सिन्हा पर कई थाने में मामला दर्ज
सुजीत सिन्हा पलामू का रहने वाला है. सुजीत पर पलामू, लातेहार, रांची, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़, जमशेदपुर समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है. कोयला चमकीला में कोल कंपनियों से रंगदारी और फिरौती वसूली करने के मामले में एनआईए ने सुजीत सिन्हा के खिलाफ जांच शुरू किया है. इसी जांच के क्रम में पलामू में कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा का खास शूटर हरि तिवारी के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी पुलिस को कई अहम जानकारी मिली थी. एनआईए ने पलामू पुलिस से सुजीत सिन्हा पर दर्ज एक-एक एफआईआर का ब्यौरा मांग है. सुजीत सिन्हा पर पलामू में आर्म्स एक्ट सबसे अधिक मामले दर्ज हैं. जबकि हत्या और रंगदारी के भी कई मामले दर्ज हैं.