पलामूः छत्तरपुर में नक्सलियों ने एक हाइवा को किया आग के हवाले - पलामू में नक्सली
पलामू में टीपीसी नक्सलियों ने आतंक मचाया है. नक्सलियों ने हाइवा में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है
पलामूः बीती रात टीपीसी नक्सलियों ने एक हाइवा को किया आग के हवाले. जिले के छतरपुर में मुनकेरी गांव के पास की यह घटना है. सूत्रों ने बताया कि रात 12 बजे के आस पास उस रास्ते से नक्सली गुजर रहे थे, कि छतरपुर की ओर आ रहे हाइवा को रोक कर गाड़ी और लाइट बंद करने के लिए कहा. जिसपर गाड़ी चालक उनकी बात न मान नक्सलियों से उलझ गया. इस बाबत छत्तरपुर डीएसपी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है.
नक्सलियों ने चालक की पिटाई करते हुए हाइवा में आग लगा दी. यह गाड़ी बिक्रमगंज के सुनील सिंह की बताई जा रही है. घटना से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना है.