झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन - murder of couple in palamu

पलामू के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला दंपती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या की गई है उनके बेटे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

ETV Bharat
दंपती की हत्या

By

Published : Aug 12, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 11:51 AM IST

पलामू:प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनागर के टाउन थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव अरविंद कुमार के मां और पिता की गला काट कर हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार के अहले सुबह पूरे मामले का खुलासा हुआ. घटना के वक्त घर के घर में कोई नहीं था. राजेश्वर चंद्रवंशी राम रिटायर फौजी थे. घटना की जानकारी मिलने में बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पंहुच गए हैं. मामले की की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ेंःपलामूः मारा गया कुख्यात नक्सली कमांडर रामसुंदर, बरामद हुए अत्याधुनिक हथियार


दोनों का गला रेता गया है, घर में खून के छींटे के निशान

राजेश्वर राम और उनकी पत्नी प्रमिला देवी की गला काटकर हत्या की गई है. पूरे घर में खून के छींटे बिखरे पड़े हैं. जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी राम के घर में प्रतिदिन साफ सफाई के लिए नौकर आता था. गुरुवार के अहले सुबह नौकर पंहुचा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है. उसके बाद उसने अंदर देखा कि घर के अंदर खून से सने दोनों के शव पड़े हुए हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने कहा-अपराधियों की मंशा हत्या करना ही था

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने हत्या के इरादे से ही घटना को अंजाम दिया है. अलमारी और लॉक तोड़े हुए हैं, पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले में एसआइटी का गठन किया गया है और रांची से एसएसएल की टीम को बुलाया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

राजेश्वर राम चंद्रवंशी रिटायर सैनिक थे और पलामू में राजद के कद्दावर नेता रहे हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. फौजी राजेश्वर चंद्रवंशी के बड़े बेटे अरुण कुमार प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में तैनात हैं.

Last Updated : Aug 12, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details