पलामू:सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. बावजूद कई इलाकों में आज भी बेटियों के जन्म होने पर परिवार टूट रहे हैं. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा में मां और एक वर्षीय मासूम बच्ची का फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है. दो बेटी होने के बाद लाखो देवी को लगातार पति से ताने मिल रहे थे. जिसके बाद उसने अपनी एक वर्षीय बेटी टहली कुमारी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी के विजय शंकर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: FB से हुआ प्यार, समाज के डर से प्रेमी युगल ने उठाया ये कदम
जानकारी के अनुसार लाखो देवी का पति जीतन सिंह मजदूरी करता है. बेटी होने के बाद पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. मंगलवार को जीतन सिंह मजदूरी के लिए गया था. जबकि उसकी बड़ी बेटी लेस्लीगंज के जुरू अपने ननिहाल गई थी. ग्रामीणों ने देखा कि घर में मां बेटी का शव फांसी के फंदे से झूल रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सतबरवा थाना को दी. जिसके बाद सतबरवा थाना मौके पर पहुंची और घर का छप्पर तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला. ग्रामीणों के अनुसार लाखो देवी ने पहले बेटी को फांसी लगाया उसके बाद खुद फांसी लगा ली है.
गांव में मातम
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है और लोग सकते में हैं. कुछ महीने पहले पलामू के छतरपुर में बेटी होने के बाद नाराज मां ने दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी थी.