गढ़वा: जिले की भवनाथपुर विधानसभा सीट अनारक्षित है. विश्व प्रसिद्ध श्री वंशीधर मन्दिर की वजह से यह क्षेत्र विश्व के मानस पटल पर है. वैसे केतार में भगवती मंदिर, वंशीधर नगर में राजा पहाड़ी शिव मंदिर और आसमान को छूने की अठखेलियां करती खूबसूरत पहाड़ियां लोगों को बरबस अपनी ओर खींचती है.
वीडियो में देखिए रिपोर्ट कार्ड तुलसीदामर में लाइम स्टोन और टाउनशिप में डोलोमाइट खदान लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है. राजनीतिक रूप से अति जागृत इस क्षेत्र के प्रायः जनप्रतिनिधि मंत्री के पद पर भी आसीन होते आये हैं. फिलहाल इस सीट पर दूसरी बार झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही का कब्जा है.
ये भी पढ़ें -अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
भानु प्रताप शाही ने 2014 में 'नवजवान संघर्ष मोर्चा' की टिकट पर चुनाव लड़ा और मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी मैदान में डटे अनंत प्रताप देव को 2661 वोटों से धूल चटा दी थी. बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद भी विधायक भानु ने बीजेपी सरकार की नीतियों का मुखर होकर समर्थन किया और विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदारी पेश की है.
मोदी लहर को चीरते हुए हुआ था भानु का उदय
भानु प्रताप शाही के दोनों कार्यकाल में शानदार विकास के कार्य हुए हैं. पहली बार 2005 में चुनाव जीतने के बाद ऐसे काम किये जो मिसाल बन गए, लेकिन राजनीतिक अनुभव पूर्ण नहीं होने के कारण 2009 में विधानसभा नहीं पहुंचे. 2014 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता की नब्ज को बारीकी से पहचाना और वर्षों पुरानी परेशानियों को खत्म करने की ठानी.
ये भी पढ़ें -कैंसर को मात देकर पहुंची ग्रीस, लौह नगरी की रीतु ने जीता आयरन अवार्ड
विधायक बनने के बाद सिंचाई, सड़क, अंतरराज्यीय पुल सहित कई पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. वंशीधर नगर में जेल, कोर्ट भवन, ट्रॉमा सेंटर, प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों के भवन बनाये गए हैं. हालांकि, कुछ विकास कार्य अधूरे भी रह गये हैं जिसमें से वंशीधर नगर उटारी को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनवाना, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगवाना, कई स्थानों पर खदान चालू कराने जैसे काम शामिल हैं.
विपक्ष ने खोली पोल
वैसे, जेवीएम नेता विजय कुमार केसरी ने विधायक के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खस्ता है. क्षेत्र की जनता मन बनाकर बैठी है कि इस बार भानू प्रताप शाही विधानसभा का मुंह नहीं देख पायेंगे.
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक भानुप्रताप शाही को 10 में से 6.3 नंबर दिए हैं. यानी विधायक भानु का स्कोर कार्ड शानदार है. चुनाव तक अगर यही स्थिति बनी रही तो विधायक भानू को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.