पलामूः नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और उनके खात्मे के लिए पुलिस अथक प्रयास कर रही है, दुर्भाग्यवश एक दो घटनाएं हो रही हैं. ये तमाम बातें राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही हैं. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव निजी दौरे पर पलामू पहुंचे.
डिप्टी कमांडेंट की शहादत पर मंत्री ने जताया दुखः जेजेएमपी के खिलाफ कार्य योजना तैयार- मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव - नियोजन नीति पर मंत्री रामेश्वर उरांव की प्रतिक्रिया
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव पलामू दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश में हो नक्सली घटनाओं पर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है, दुर्भाग्यवश घटनाएं हो रही है. भाषा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदी, भोजपुरी और मगही को लेकर सरकार ने संज्ञान लिया है.
इसे भी पढ़ें- जानिए वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना नहीं कराने पर, क्या करने की दी सलाह
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लातेहार में हुए नक्सली मुठभेड़ में जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद हुए थे. इस पर बोलते हुए कहा कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सरकार की कोशिश है, नक्सलियों को खत्म करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पलामू से रांची लौटने पर वह डीजीपी के साथ पूरे मामले में समीक्षा करेंगे.