झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीडीएस डीलर के घर पर उग्रवादियों का हमला, चतरा के सांसद प्रतिनिधि हैं डीलर - पीडीएस डीलर के घर पर उग्रवादियों का हमला

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव में उग्रवादियों ने पीडीएस डीलर शंकर कुमार गुप्ता के घर पर हमला कर दिया. पीडीएस डीलर शंकर कुमार गुप्ता चतरा सांसद सुनील सिंह के प्रतिनिधि हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है.

Panki, पांकी
पांकी थाना

By

Published : Apr 14, 2020, 9:28 PM IST

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव में उग्रवादियों ने पीडीएस डीलर शंकर कुमार गुप्ता के घर पर हमला किया. घटना मंगलवार देर शाम की है. ग्रामीणों ने उग्रवादियों को घेर लिया था जिसके बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. उग्रवादियों ने पीडीएस डीलर के घर के दरवाजे को तोड़ दिया है. डीलर के घर के पास मौजूद सीएसपी से भी उग्रवादियों ने नगद लूट लिए हैं. पीडीएस डीलर शंकर कुमार गुप्ता चतरा सांसद सुनील सिंह के प्रतिनिधि हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है.


मामले पर एसपी अजय लिंडा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. इलाके में सर्च अभियान जारी है, उन्होंने बताया कि द्वारिका में पीडीएस डीलर के साथ मतनाग के ग्रामीण का विवाद हुआ था. ग्रामीण ने पीडीएस डीलर को उग्रवादियों से हमला करने का धमकी दिया थ. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उग्रवादी जैसे ही गांव में पहुंचे थे ग्रामीण जमा होने लगे थे ग्रामीणों का जमा होता देख उग्रवादियों ने फायरिंग किया और भाग गए. घटनास्थल चतरा सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details