गोवा से 1661 और गुजरात से 1702 प्रवासी मजदूर पंहुचे पलामू, मेडिकल जांच के बाद भेजे गए गृह जिले - स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे गए गृह जिले
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को गुजरात और गोवा से 3300 से ज्यादा प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे. जहां मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया.
पलामू: मंगलवार को गुजरात और गोवा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पंहुची. गोवा के करमाली से 1661 और गुजरात के गांधीधाम से 1702 प्रवासी मजदूर पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे. सभी की डालटनगंज रेलवे पर स्क्रिनिंग की गई उसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा ले जाया गया. जहां से बसों से सभी को उनके गृह जिला भेजा गया. अब तक 24 ट्रेन पलामू पंहुच चुकी है.
पुलिस ने दिखाई मानवता
गुजरात के गांधीधाम से एक प्रवासी मजदूर ने चलने से इंकार कर दिया. वह इतना भूखा था कि उसके शरीर मे चलने की ताकत नहीं थी. आरपीएफ जवानों ने जब उसे आगे बढ़ने कहा तो वह बैठकर गिड़गिड़ाने लगा. मौके पर मौजूद पलामू पुलिस ने व्यक्ति को खाना और जूस दिया. जिसके बाद उसके शरीर मे कुछ जान आई. बाद में टीओपी प्रभारी ने उसे डंडे के सहारे एंबुलेंस तक पंहुचाया, इस दौरान अन्य कर्मी ने उसके पास जाने से इनकार कर दिया.