पलामू: जिला में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को याद किया गया. पलामू पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में डीआईजी विपुल शुक्ला, एसपी अजय लिंडा ने सभी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि शहीदों की वीरगाथा को भुलाया नहीं जा सकता है.
पलामू में पुलिस संस्मरण दिवस पर याद किए गए शहीद जवान, DIG ने किया परिजनों को सम्मानित - याद किए गए शहीद जवान
पलामू पुलिस ने पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को याद किया. पुलिस लाइन में एक समारोह में डीआईजी विपुल शुक्ला, एसपी अजय लिंडा ने सभी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि शहीदों की वीरगाथा को भुलाया नहीं जा सकता है.
याद किए गए शहीद जवान
डीआईजी ने कहा कि हमारे ये वीर जवान इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने में शहीद हुए हैं. पलामू जिला बनने के बाद अब तक 26 जवान शहीद हो चुके हैं. इस मौके पर शहीद जवानों के परिजनों से उनकी समस्याएं भी सुनी और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया. पुलिस ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया.