पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा में जमीन विवाद में एक शख्स ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी है (Man shot brother in land dispute). जख्मी विमल दुबे नाम के युवक को इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के निबटारे के परिजन आपस मे बैठक कर रहे थे. आरोपी ने पहले हवाई फायरिंग की और फिर उसके बाद उसने विमल दुबे को गोली मार दी.
जमीन विवाद में शख्स ने भाई को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती - Jharkhand news
पलामू के चैनपुर में जमीन विवाद में एक शख्स ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी (Man shot brother in land dispute). इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:आधी रात लड़की से बात करते हुए घर से निकला युवक, सुबह नाले में पड़ी मिली लाश
जानकारी के अनुसार, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में पूर्वडीहा गांव में जमीन और पैसे के बंटवारे के विवाद में भाई ने चचेरे भाई को गोली मार दी है. विमल दुबे को गोली जांघ में लगी है. गोली लगने के बाद उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कहा जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा में विमल दुबे और मनोज दुबे के बीच जमीन का विवाद था. दोनों ने पुश्तैनी जमीन दो दिनों पहले एक व्यक्ति के हाथों बेच दी थी.
जमीन के पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद में मनोज दुबे ने विमल दुबे को गोली मारी है. रविवार की शाम दोनों के बीच विवाद के निपटारे के लिए पारिवारिक पंचायत चल रही थी. पंचायत में दोनों के बीच विवाद हुआ था, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पंचायत के दौरान भी मनोज दुबे ने हवाई फायरिंग की थी. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि पारिवारिक पंचायत के बाद मनोज दुबे ने विमल दुबे को बुलाया था. बाद में मनोज दुबे ने विमल दुबे को गोली मार दी. पुलिस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जख्मी विमल दुबे ने पुलिस को बताया है कि मनोज दुबे अपने हिस्से से अधिक की रकम की मांग कर रहे थे.