झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू के अंचल कार्यालयों में एलपीसी के हजारों मामले लंबित, आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस

पलामू के अंचल कार्यालयों में हजारों की संख्या में एलपीसी के मामले लंबित है. इससे आमलोग परेशान हैं. इस परेशानी को खत्म करने के लिये जिला कांग्रेस की ओर से आंदोलन किया जायेगा.

Palamu circle Offices
पलामू के अंचल कार्यालयों में एलपीसी के हजारों मामले लंबित

By

Published : Jul 14, 2022, 1:49 PM IST

पलामूः जिले के अंचल कार्यालयों में एलपीसी और म्यूटेशन के हजारों मामले लंबित है. म्यूटेशन के आवेदन देकर लोग महीनों से प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बता दें कि एलपीसी की जरूरत आम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, ऋण, संपत्तियों की खरीद बिक्री में आवश्यक है. इसके बावजूद महीनों से एक भी एलपीसी निर्गत नहीं हुआ है. अंचल कार्यालयों में पांच सौ से अधिक म्यूटेशन के मामले लंबित हैं.

यह भी पढ़ेंःपलामू कमिश्नर पहुंचे पाटन प्रखंड कार्यालय, गायब मीले सीओ और बीडीओ

पिछले दिनों पलामू कमिश्नर ने पाटन अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी गायब मिले थे. अब जिला कांग्रेस कमेटी अंचल कार्यालयों की हालात को लेकर गंभीर हो गई है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि अंचल कार्यालयों में एलपीसी और म्यूटेशन का काम नहीं हो रहा है. इससे आमलोग परेशान हैं. इसको लेकर कांग्रेस आंदोलन की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता में है और आमलोग परेशान हो, यह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता


उन्होंने कहा कि एक रणनीति तैयार की गई है. प्रखंड में कार्यरत अधिकारियों की कार्यशैली से वरीय अधिकारियों को अवगत करायेंगे. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे. इसको लेकर पूरी रूप रेखा तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details