झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार के नन बैंकिंग के कर्मी से पलामू में लूटपाट, अपराधी 2 लाख रुपये लूट कर हुए फारर - Jharkhand News

बिहार के नन बैंकिंग कर्मी से पलामू में अपराधियों ने लूटपाट की. कर्मी महिला समूह से पैसा इकट्ठा कर वापस बिहार जा रहा था. इसी क्रम में कोशिला मोड़ के पास अपराधियों ने उसके पास से बैग लूट लिया.

नन बैंकिंग के कर्मी से लूटपाट

By

Published : Apr 4, 2019, 9:07 PM IST

पलामू: जिले में अपराधी बेलगाम हो रहे है. आए दिन लूटपाट की घटना से जनता और प्रशासन काफी परेशान है. शहर में गुरूवार को बिहार के नन बैंकिंग कंपनी के कर्मी से अपराधियों ने दो लाख रुपये की लूटपाट कर मौके स फरार हो गए.

घटना पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोसिला मोड़ के पास शाम करीब चार बजे की है. बिहार के नन बैंकिंग का कर्मी चंदन कुमार हरिहरगंज के इलाके में महिला समूह से पैसा इकट्ठा कर वापस बिहार के औरंगाबाद जा रहा था. इसी क्रम में कोशिला मोड़ के पास अपराधियों ने उसके पास से बैग लूट कर मौके से फरार हो गए.

लूटपाट के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पंहुच मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details