पलामूः यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक का अंग) के डालटनगंज शाखा में हुए लॉकर घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक में रखे सोने के जेवरात को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- बैंक लॉकर घोटाला: महंगा पड़ा उदार गोल्ड नियम, बैंकों के लॉकर की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर में घोटाले का 606.71 ग्राम सोने के जेवरात रखे गए थे. मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार माहथ ने बताया कि आईसीआईसी बैंक में रखे जेवरात को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार को पुलिस टीम बैंक गई थी और जेवरात को जब्त कर लिया. टाउन थाना की पुलिस जल्द ही रांची स्थित मुथूट फाइन क्रॉप नामक कंपनी में रखे जेवरात को भी कब्जे में लेगी.
लॉकर घोटाले के आरोप में बैंक के मैनेजर, डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपी जा चुके हैं जेल
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में पीएनबी का अंग है. इसकी डालटनगंज शाखा में लॉकर घोटाला हुआ है और पांच लॉकर के साथ छेड़छाड़ कर लाखों की संपत्ति गायब की गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बैंक के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर अब तक जेल भेज चुकी है. लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर घोटाला को अंजाम दिया गया था.