झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नक्सलियों के आतंक को वोट से जवाब, पलामू में जमकर हुई वोटिंग - etv bharat jharkhand

पलामू में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. जिसमें हर उम्र के लोग बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे है. जबकि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. वहीं, गढ़वा में एक मतदाता पर हवलदार ने हमला कर दिया. शाम पांच बजे तक 56.55 फीसदी मतदान हुआ है.

मतदान करती वृद्ध महिला

By

Published : Apr 29, 2019, 2:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 5:51 PM IST

पलामू: झारखंड के पलामू लोकसभा सीट पर सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बार भी बीजेपी ने विष्णु दयाल राम को रण में उतारा है. जबकि आरजेडी ने घुरन राम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सीपीआई एमएल ने सुषमा मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है. एक तरफ जहां मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. वहीं, दूसरी तरफ हर उम्र के लोग बूथ पर जुट रहे हैं.

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली. सुबह के 9 बजे तक 12.54 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान इस दौरान पलामू संसदीय सीट के गढ़वा बरडीहा थाना क्षेत्र के लवाचंपा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 101 पर हेड कांस्टेबल नेजाम अंसारी पर आरजेडी को वोट देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा. इस दौरान नेजाम ने अपने हथियार से गोली भी चला दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव-2019 LIVE: 1 बजे तक झारखंड में 29.98 प्रतिशत मतदान

पलामू में 10 :30 बजे तक 12.38 फीसदी मतदान रहा. जबकि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जागोडीह में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया. जहां लोगों ने मतदान किया. 11 बजे तक 15.56 % मतदान हुआ. जबकि 12 बजे तक 29.57 फीसदी मतदान रहा. दोपहर 1 बजे तक 43.56 फीसदी मतदान हुआ.

बता दें कि पलामू में इस बार 19 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है. वहीं, 2426 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. जिसमें नए मतदाताओं की संख्या 30,158 है.

Last Updated : Apr 29, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details