पलामू:अविभाजित पलामू में नक्सल हिंसा और अन्य खतरों को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए थे. एक वक्त था जब पलामू में हर 320 में से एक व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार था. हालांकि अब पलामू में लाइसेंसी हथियारों की संख्या में कमी आई है, लेकिन पलामू प्रमंडल में अभी भी 3000 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई लोग रौब दिखाने के लिए लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
रौब के लिए लाइसेंसी हथियार चमकाने वालों की खैर नहीं! पुलिस की निगरानी शुरू, रद्द होगा लाइसेंस - पलामू में लाइसेंसी हथियारों की संख्या
पलामू में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं. हथियारों के लाइसेंस तब दिए जाते हैं जब व्यक्ति को किसी से जान का खतरा हो. ऐसे में आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने हथियार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और ना सिर्फ उसका सार्वजनिक प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि उसका इस्तमाल अपना रौब झाड़ने के लिए भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है.
License will be canceled for misuse of arms in Palamu
ये भी पढ़ें:कैंसर से निकल रहा दमवा गांव का दम! दो वर्ष में 17 की मौत, तीन अब भी हैं ग्रस्त
पुलिस लाइसेंस धारकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर निगरानी शुरू की है. रॉब दिखाने वाले लाइसेंस धारकों का पुलिस फोटो और वीडियो इकट्ठा कर रही है. पलामू गढ़वा और लातेहार में सबसे अधिक पलामू में करीब 1830 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं.
Last Updated : Feb 27, 2022, 6:35 PM IST