लातेहार: जिले के 70% से अधिक लोग आज भी कृषि पर निर्भर हैं. परंतु कृषि के क्षेत्र में बेहतर साधन नहीं मिलने के कारण किसानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हर साल आने वाले आम बजट के दौरान किसानों को सरकार से कई अपेक्षाएं होती हैं, जिनमें कुछ पूरी भी होती है और कुछ अधूरी रह जाती हैं. इस बार भी आम बजट को लेकर किसानों को सरकार से राहत की अपेक्षा है.
लातेहार में ईटीवी भारत ने किसानों से आम बजट को लेकर उनकी उम्मीदें और अपेक्षा के संबंध में बात की गई तो किसानों ने अपनी बातें खुलकर कही. किसान रामचरण भगत ने कहा कि वे चाहते हैं कि बजट में सरकार किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, बीज की उपलब्धता करवाएं. वहीं कृषि लोन की व्यवस्था की जाए. वहीं, किसान शंभू प्रसाद ने कहा कि 50000 तक के कृषि लोन माफ करने की घोषणा बजट में की जाए. वहीं गांव-गांव तक सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाए.