झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में कोयल नदी तट की बदलेगी तस्वीर, करोड़ों की लागत से विकसित किया जाएगा रिवर फ्रंट - Jharkhand news

पलामू में कोयल नदी के तटीय इलाके की तस्वीर बदलने वाली है. मेदिनीनगर नगर निगम ने इसके लिए करोड़ों की लागत से एक योजना तैयार की है. जिसके तहत यहां कोयल रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा.

koyal River Front to be developed in Medininagar Nagar Palamu
कोयल रिवर फ्रंट

By

Published : Feb 19, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 11:50 AM IST

पलामू:पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर के कोयल नदी के तटीय इलाके की तस्वीर बदलने वाली है. मेदिनीनगर नगर निगम ने इसके लिए करोड़ों की लागत से एक योजना तैयार की है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. कोयल, अमानत जैसी नदियां मेदिनीनगर से जुड़ी हुईं हैं. मेदिनीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोयल रिवर फ्रंट नाम की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें:एशियन डेवलपमेंट बैंक ने मेदिनीनगर जलापूर्ति योजना के लिए दिए 161 करोड़ रुपये, ड्राई जोन वाले हजारों परिवार तक पहुंचेगा पानी


मेदिनीनगर में कोयल रिवर फ्रंट का विस्तार किया जाना है. मेदिनीनगर मुख्यालय के फिलहाल एक किलोमीटर एरिया को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. नगर निगम की आयुक्त समीरा एस ने बताया कि इलाके में कैफेटेरिया सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. कोयल रिवर फ्रंट के माध्यम से नदी के तट के क्षेत्र में एक बाजार विकसित किया जाएगा. इसके साथ एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

देखें वीडियो
नगर आयुक्त ने बताया कि तटीय क्षेत्र में नागरिकों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इनमे से एक कोयल रिवर फ्रंट है. फ्रंट के माध्यम ने इलाके में स्ट्रीट मार्केट भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में योजना तैयार की गई है.
Last Updated : Feb 19, 2022, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details