रांची/हैदराबादः महागठबंधन के तहत पलामू सीट आरजेडी को मिली है. आरजेडी ने इस सीट पर पूर्व सांसद घुरन राम को टिकट दिया है. पार्टी को उम्मीद है कि वो बीजेपी का रथ रोकने में कामयाब रहेंगे.
आरजेडी को है भरोसा, पलामू में जलेगा लालटेन, जानिए कौन हैं घुरन राम ?
पलामू संसदीय सीट से यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी घुरन राम आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहले भी पलामू के सांसद रह चुके हैं.
घुरन राम राजद के वरिष्ठ नेता हैं. उनका जन्म जनवरी 1970 में गढ़वा के महुलिया में हुआ था. उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की पढ़ाई की है. 2006 में हुए उपचुनाव में वो आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़े. चुनाव जीतकर वो पहली बार संसद पहुंचे. 2009 में चुनाव हार गए.
2014 में वो एकबार फिर चुनाव लड़े, लेकिन इस बार वो जेवीएम की टिकट पर चुनावी मैदान में थे. 2014 में भी उन्हें हार मिली. 2018 में वो फिर से आरजेडी में शामिल हो गए. घुरन राम सोशल मीडिया पर नहीं हैं.