झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू के छत्तरपुर से अपहृत कारोबारी और उसका नौकर मुक्त, 10 लाख रुपये मांगी गई थी फिरौती - Kundan Soni

पलामू में अपहृत कारोबारी कुंदन सोनी और उसके नौकर अजय राम को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. दोनों का 21 जुलाई का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.

kidnapped businessman
अपहृत कारोबारी और उसका नौकर मुक्त

By

Published : Jul 22, 2022, 8:04 AM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र से अपहृत कारोबारी कुंदन सोनी और उसके नौकर अजय राम को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के अनुसार पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ताओं ने बसना जंगल में दोनों को छोड़ दिया था. दोनों के मिलने के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. बता दें कि पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण कारोबारी कुंदन सोनी और उसके नौकर अजय राम का गुरुवार की शाम छह बजे के करीब अपहरण हो गया था. अपहरण के बाद अपराधियों ने कुंदन सोनी के मोबाइल से ही उनके पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अपहरण की घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details