पलामूः पलामू के मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भाजपा का बूथ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. बूथ शक्ति सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग आपसे दस सवाल पूछेंगे लेकिन आपको घुमा कर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाना है.
ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर बोले नड्डा
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में जनता दस सवाल पूछेंगी उन्हें घुमा कर सिर्फ धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाएं. जेपी नड्डा ने करीब 40 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान वे धारा 370, ट्रिपल तलाक, जम्मू कश्मीर से लेकर कई मुद्दों पर जम कर बोला.
कार्यकर्ताओं को जमीन पर रहने की सलाह
जेपी नड्डा ने कहा कि अगले चार महीना कार्यकर्ता यह भूल जाएं की क्या हो रहा है, ट्रम्प और मोदी हाथ मिला रहे. कार्यकर्ता जमीन पर रहे आसमान में नही उड़ें. जेपी नड्डा ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब पकिस्तान ने यूएनओ में राहुल गांधी का जिक्र किया तो उन्हें समझ में आया की यह भारत का आंतरिक मामला है.