झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोग 10 सवाल पूछेंगे, उन्हें घुमा कर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाएंः जेपी नड्डा

पलामू में बीजेपी बूथ शक्ति सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग दस सवाल पूछेंगे उन्हें घुमा कर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाना है. कार्यकर्ता को आसमान में नहीं जमीन पर रहने की सलाह दी और कहा कि भाजपा के अब तक 18 करोड़ सदस्य बन चुके हैं.

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

By

Published : Aug 31, 2019, 6:23 PM IST

पलामूः पलामू के मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में भाजपा का बूथ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया. बूथ शक्ति सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोग आपसे दस सवाल पूछेंगे लेकिन आपको घुमा कर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाना है.

जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं को सलाह

ट्रिपल तलाक और धारा 370 पर बोले नड्डा
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में जनता दस सवाल पूछेंगी उन्हें घुमा कर सिर्फ धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर लाएं. जेपी नड्डा ने करीब 40 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान वे धारा 370, ट्रिपल तलाक, जम्मू कश्मीर से लेकर कई मुद्दों पर जम कर बोला.

देखें पूरी खबर

कार्यकर्ताओं को जमीन पर रहने की सलाह
जेपी नड्डा ने कहा कि अगले चार महीना कार्यकर्ता यह भूल जाएं की क्या हो रहा है, ट्रम्प और मोदी हाथ मिला रहे. कार्यकर्ता जमीन पर रहे आसमान में नही उड़ें. जेपी नड्डा ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब पकिस्तान ने यूएनओ में राहुल गांधी का जिक्र किया तो उन्हें समझ में आया की यह भारत का आंतरिक मामला है.

कार्यक्रम में ये हुए शामिल
दरअसल, लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत भी भाजपा ने पलामू से किया था. बूथ शक्ति सम्मेलन को जेपी नड्डा के साथ-साथ सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के चुनाव प्रभारी ओपी माथुर, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने पलामू, गढ़वा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.

भाजपा के 18 करोड़ हुए सदस्य
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा खुद अपनी ही बनाई हुई रिकॉर्ड को तोड़ता है. पिछले 54 दिनों में भाजपा ने सात करोड़ सदस्य बनाएं हैं. भाजपा के अब 18 करोड़ सदस्य हो गए है. 18 करोड़ से अधिक जनसंख्या विश्व के सिर्फ 7 देशों के पास है. उन्होंने कहा कि 54 दिनों में सबसे अधिक जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल में लोग भाजपा के सदस्य बने हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिले तेजस्वी यादव और संजय यादव, कहा- लालू की स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं

65 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य
बूथ शक्ति कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा ने 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. इस दौरान सीएम रघुवर दास ने कहा कि भाजपा 65 क्या 80 सीटें जीत सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details