झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JJMP के नक्सलियों ने तीन लोगों की पिटाई की, तीनों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप

पलामू के नावाडीह में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के सदस्यों ने तीन ग्रामीणों की पिटाई कर दी, जिससे तीनों घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (Medini Rai Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है. नक्सलियों ने तीनों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat
नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की

By

Published : Jul 29, 2021, 7:38 PM IST

पलामू:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के सदस्यों ने तीन ग्रामीणों की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (Medini Rai Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा मौके के लिए रवाना हो गए और मामले की छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गांव के कृष्णा मोची, बिहारी सिंह और धर्म कुमार की पिटाई की है.

इसे भी पढे़ं: तीन अगस्त तक नक्सली मनाएंगे शहीद सप्ताह, हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी



पुलिस की मुखबिरी का लगाकर तीनों के साथ मारपीट

JJMP के नक्सलियों ने तीनों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई की है. कृष्णा मोची के भाई ने बताया कि कृष्णा मवेशियों को बांध रहे था, इसी क्रम में JJMP दस्ता का सदस्य कुछ ग्रामीणों के साथ पहुंचा और कृष्णा की पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनके भाई और अन्य लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई की है. कृष्णा के भाई ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें धमकी भी दी है और कहा है कि उनके घरों में पुलिस का आना जाना होता है.



लातेहार से JJMP के दस्ते का पीछा कर रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार लातेहार इलाके से पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम झारखंड जनमुक्ति परिषद के दस्ते (JJMP) के सदस्यों का पीछा कर रही थी. दस्ते का नेतृत्व कमांडर कैलाश कर रहा था. नक्सली बरवाडीह के इलाके से नावाडीह के इलाके में दाखिल हुआ था. कैलाश का कृष्णा मोची आदि से पहले से दुश्मनी है. उसे शक था कि कृष्णा मोची के कहने पर ही पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details