पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामलों के आरोपी रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को गुरुवार को हुसैनाबाद के पचंबा गांव के पास से गिरफ्तार किया है(JJMP top commander Ravindra Paswan arrested). गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बिहार और झारखंड में कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि नक्सली रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम जेजेएमएप नक्सली संगठन (JJMP Naxalite Organization) का सक्रिय सदस्य है.
यह भी पढ़ेंःTSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल
पुलिस ने बताया कि रविंद्र पासवान हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में जेजेएमपी का डर दिखाकर लेवी वसूलता था. दोनों थाना क्षेत्र में उसके नाम का दहशत था. गुरुवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि रविंद्र पासवान अपने गांव हैदरनगर के बनाही से हुसैनाबाद की तरफ जाने वाला है. इसके बाद बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ में तैनात एसएसबी की 29 वीं बटालियन के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कंपनी कमांडर लोकेश कुमार और पलामू के हुसैनाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर सोम प्रकाश के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और पचंबा गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया.