झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में इप्टा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला धनक का समापन, 20 राज्यों से जुटे थे रंगकर्मी - झारखंड न्यूज

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया. इस कार्यशाला में युवाओं ने नाटक के साथ साथ लोकगीत प्रस्तुत किया.

national workshop Dhanak
पलामू में इप्टा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला धनक का समापन

By

Published : Jul 25, 2022, 9:43 AM IST

पलामूः भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला धनक का समापन हो गया. कार्यशाला का आयोजन पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया था, जिसमें 20 राज्यों के रंगकर्मी शामिल हुए थे. समापन समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया. इप्टा आजमगढ़, रायगढ़, केरल, बिहार की टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

यह भी पढ़ेंःपलामू में मनाया गया शहीद दिवस, इप्टा कलाकारों ने गाना गाकर भगत सिंह को किया याद

तीन दिनों तक चले कार्यशाला में पद्मीनी रंगराजन ने कठपुतली, हिमांशु वाजपेयी ने किस्सागोई , दीपक कबीर ने स्टेज और क्राफ्ट, वेद प्रकाश ने पश्चिमी नाटक, तनवीर अख्तर और राकेश ने नाटक, निसार अली और बैजनाथ यादव ने लोकगीत, मधु मंसूरी हंसमुख ने लोक गीत, अमिताभ पांडे ने कला एवं विज्ञान के बारे में युवा रंगकर्मियों को जानकारी दी.

देखें वीडियो

कार्यशाला के पहले दिन एक शोभा यात्रा भी निकाली गई थी, जो पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान इप्टा के महासचिव राकेश वेदा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर अख्तर, झारखंड इप्टा के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, महासचिव उपेंद्र मिश्रा, भारतीय किसान सभा के केडी सिंह सहित कई राज्यों के कलाकार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details