झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश, आयुक्त और डीआईजी ने की समीक्षा - Palamu news

झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसे लेकर भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क कमोजर है या फिर नहीं है वहां के मतदान केंद्रों को चिन्हित कर जरुरी निर्देश दिए गए हैं.

identify polling stations that do not have mobile network
identify polling stations that do not have mobile network

By

Published : May 4, 2022, 6:00 PM IST

पलामू:झारखंड में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पलामू मेंमोबाइल नेटवर्क नहीं रहने वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. वैसे मतदान केंद्र जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं वहां वायरलेस और अन्य संसाधनों से जोड़ने को कहा गया है. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने बुधवार को पलामू, गढ़वा और लातेहार के डीसी और एसपी के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में दोनों अधिकारियों ने तीनों जिलों के अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:झारखंड में पंचायत चुनाव: उम्मीदवार ने कहा- पूरा करेंगी अधूरा काम, लेकिन काम का पता नहीं

आयुक्त और डीआईजी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. पलामू गढ़वा और लातेहार के कई ऐसे इलाके हैं जहां मोबाइल का नेटवर्क मौजूद नहीं है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन इलाकों को वायरलेस से जोड़ा जाएगा, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पाए. बैठक में मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर समीक्षा की गई. तीनों जिलों के अधिकारियों को इंटरस्टेट और इंटर डिस्टिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने को कहा गया.

नक्सली अपराधी और असामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया. पहले चरण की चुनाव को लेकर जिला बल होमगार्ड और सहायक पुलिस के जवानों को तैनाती की समीक्षा की गई. मतदान को लेकर आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details