पलामू: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी. पुलिस जिले में असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला और पलामू एसपी अजय लिंडा ने जिला के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें पुलिस मुख्यालय और पलामू डीआईजी की तरफ से जारी मॉब लिंचिंग को लेकर निर्देश दिया गया.
वहीं, डीआईजी और एसपी ने अपराध की समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें, ताकि समय आने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. बैठक में कहा गया कि मॉब लिंचिंग किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी. दोषी पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी.
मामलों का15 दिन में निपटारा करने का निर्देश
समीक्षा बैठक में डीआईजी और एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित अनुसंधान, परिवाद, कुर्की और वारंट से संबंधित मामलों को 15 दिन में निपटाने का निर्देश दिया. निपटारा नहीं करने वाले थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी, बैठक में कहा गया कि बहुत से मामलों में अनुसंधानकर्ता ने मुकदमों का प्रभार नहीं दिया है. मुकदमों का प्रभार नहीं देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, वन अधिकार कानून में संशोधन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट
बैठक में सभी थाना प्रभारियों को कहा गया कि बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट रहें. मामले में सूचनाओं का संकलन करें. बैठक में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.