पलामू:जिले के नीलंबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र के साहद गांव में संदिग्ध हालात में एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है. पति और पत्नी का एक गई कमरे में शव पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है. नीलंबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र के साहद के 55 वर्षीय परशुराम भुईयां और उनकी पत्नी 50 वर्षीय पचिया भुईयां अपने बेटे बहु से अलग रहती थी. गुरुवार की शाम दोनों का शव कमरे से बरामद हुआ.
एक ही कमरे में पति पत्नी का मिला शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका - आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
पालूम के नीलंबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र में एक कमरे से पति पत्नी का शव बरामद किया गया है. माना जा रहा है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Palamu Suicide Case: परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, कहा- ताना देकर करते थे परेशान
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू किया है. थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि मौके पर खाने के सैंपल की जांच की गई है. शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक दंपती के तीन बेटियां हैं और एक बेटा है अभी तक किसी ने भी पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. दंपती हड़िया बेच कर अपना गुजारा करते थे. ग्रामीणों के अनुसार दंपती का अपना बेटा और बहू के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.