पलामूःमनातू थाना (Manatu police station) क्षेत्र के मोरधवई गांव में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक पेड़ से लटका कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि उर्मिला देवी और पति प्रवीण सिंह के बीच विवाद था. इस विवाद के बावजूद दोनों जंगल में लकड़ी काट रहे थे. इसी दौरान प्रवीण घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
पलामू में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, आरोपी हुआ फरार
पलामू में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. यह घटना मनातू थाना (Manatu police station) क्षेत्र के मोरधवई गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मनातू थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःMurder in Palamu: 48 घंटे से लापता व्यक्ति का शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
यह घटना गुरुवार की देर शाम की है. शुक्रवार को सुबह ग्रामीण लकड़ी काटने के लिए जंगल में गए तो एक महिला का शव पेड़ से लटका दिखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी मनातू थाना को दिया. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारा. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. इस घटना के बाद पति फरार है. पुलिस को आशंका है कि पति ने ही हत्या को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर कई चोट के निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना अति नक्सल प्रभावित इलाके की है. जंगली इलाका होने के कारण पुलिस भी देर से पहुंची. हालांकि, पुलिस मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा.