झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आपसी विवाद में पति ने की पत्नी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Police arrested husband accused of murdering wife

पलामू में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी संजय भुइंया को गिरफ्तार कर लिया है. फिलाहल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Husband murdered wife in palamu
छत्तरपुर थाना

By

Published : Jul 13, 2020, 12:47 PM IST

पलामूः शहर के छत्तरपुर थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजूरी नौडीहा गांव क्षेत्र में बीती रात हत्या का मामला सामने आया है. यहां के खजूरी गांव में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी संजय भुइंया को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस और विस्तार से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं-रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी, कोयला व्यवसायियों की हत्या करने आए 5 शूटर गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की रात को 25 वर्षीया कविता देवी के पति ने टांगी से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया था. जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस से छत्तरपुर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गांव के मुखिया शंभू यादव ने बताया कि पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. विवाद में हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के गर्दन पर टांगी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details