पलामूः जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के ढूलसुलमा गांव के रहने वाले साहेब परहिया बेटी की शादी को लेकर रिश्ता ढूंढ रहे थे. एक लड़के को देखा था. लेकिन पत्नी किसी दूसरे जगह लड़के देखने के लिये दबाव बना रहा थी. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा और विवाद हुआ. इस विवाद के बाद साहेब परहिया गुस्से में घर से बाहर चला आया और जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. साहेब का शव गांव के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है.
यह भी पढ़ेंःSuicide in Palamu: मां ने दो बच्चों के साथ लगाई फांसी, इलाके में मातम
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साहेब परहिया सतबरवा प्रखंड कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे. मिली जानकारी के अनुसार साहेब परहिया पिछले एक महीने से पारिवारिव विवादों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे.
साहेब की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों पहले बेटी की शादी के लिए लड़का देखने गये थे. रविवार को उन्होंने एक और लड़के को देखने के लिए दबाव बनाया था. इस बात से उनके पति साहेब नाराज होकर घर से बाहर चले गये. इसके बाद उनका शव ढूलसुलमा के हुडमूड पहाड़ पर एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. फिलहाल, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है.