पलामू/गिरिडीह: रामनवमी को लेकर पलामू में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. रामनवमी को लेकर डीसी डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि और एसपी इंद्रजीत महथा ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है.
रामनवमी को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात - ईटीवी भारत झारखंड
पलामू में रामनवमी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. रामनवमी को लेकर डीसी डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि और एसपी इंद्रजीत महथा ने संयुक्त आदेश भी जारी किया है.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर, हुसैनाबाद और छतरपुर में सीसीटीवी के माध्यक सब निगरानी रखी जा रही है. रामनवमी को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है, जबकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस अलर्ट है. रामनवमी के जुलूस को लेकर कई निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो.
वहीं, गिरिडीह में भी संवेदनशीलता को देखते हुए रामनवमी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शुक्रवार की रात और शनिवार-रविवार को जगह-जगह निकलने वाले रामनवमी अखाड़ा-जुलूश को देखते हुए जिले भर में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस की निगाह वैसे लोगों पर है जो क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास कर सकते हैं.