झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PMCH मेदिनीनगर के निर्माण कार्यों का स्वस्थ्य सचिव ने लिया जायजा, कमियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश - Action against Hospital Manager

पलामू जिले का पहला मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. नामांकन प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और पढ़ाई शुरू होने से पहले सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.

PMCH में कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश

By

Published : Aug 23, 2019, 7:30 PM IST

पलामू: मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पढ़ाई शुरू करने से पहले सभी कमियों को दूर कर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पलामू, हजीराबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 31 अगस्त तक चलेगी.

वीडियो में पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने शुक्रवार को पलामू मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया और तैयारियों को देखा. इस दौरान उन्होंने पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि, कॉलेज के प्रिंसिपल, सिविल सर्जन सह अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही कंपनी के साथ बैठक की, साथ ही बैठक में चार दिनों के अंदर सभी निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें - हजारीबाग, दुमका और पलामू मेडिकल कॉलेजों में नामांकन शुरू, विज्ञापन जारी

सचिव हॉस्पीटल में गंदगी और डाक्टरों के अनुशासन को देख भड़क गए और पूर्व हॉस्पिटल मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सचिव ने कई वार्डो को शिफ्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही नए जीएनएम कॉलेज भवन को भी मेडिकल कॉलेज के उपयोग में लाने की बात कही. बता दें कि पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details