पलामू: जमीन की दलाली का पैसा नहीं देने पर खुद के ही गुर्गों ने गुड्डू खान की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान की 20 जनवरी को घर में ही तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड का उदभेदन करते हुए एक शूटर अमित मेहता को गिरफ्तार किया है.
अमित मेहता के पास से पुलिस ने हथियार और गोली जब्त किया है. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी. गुडुड खान हत्याकांड मामले में शामिल एक अपराधी घर आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने उसके घर पाटन थाना क्षेत्र के कांके कला में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान के लिए अमित मेहता, साबिर रंगसाज और मोंटू रंगसाज जमीन के लिए कारोबार करते थे. जमीन के कारोबार के बाद गुड्डू खान तीनों को कम पैसा देता था. कभी दो तीन हजार से अधिक नहीं दिया था और तीनों के साथ बत्तमीजी भी करता था. तीनों लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. घटना के दिन तीनों पैसा मांगने ही गुड्डू खान के घर गए थे. एसपी ने बताया कि पैसा नहीं देने पर साबिर ने ही गुड्डू खान को गोली मारी और फरार हो गया. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.